नई दिल्ली। पिछले साल अगस्त में शिमला की वादियों में लोकसभा चुनाव में मिली पराजय पर ‘मंथन’ के लिए आयोजित ‘चिंतन बैठक’ के ठीक पहले पूर्व केंद्रीय मंत्री जसवंत सिंह को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था।
उस वक्त जसवंत ने पत्रकारों को चर्चा के दौरान इंडिया टुडे में छपी एक कार्टून दिखाया था, जिसमें उन्हें ‘हनुमान’ के रूप में दिखाया गया था। उन्होंने कहा था, ‘भाजपा के ‘हनुमान’ से आज मैं ‘रावण’ बन गया।’
बहरहाल, भाजपा का यह ‘रावण’ एक बार फिर उसका ‘हनुमान’ बन गया है। उसका निष्कासन रद्द हो गया है और गुरुवार को 10 माह के वनवास के बाद उसकी घर वापसी हो गई।
दरअसल, भाजपा या यूं कहिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के ‘रावण’ तो पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना हैं। जसवंत ने जिसकी तारीफ बतौर लेखक अपनी पुस्तक ‘जिन्ना : भारत विभाजन के आइने में’ में की थी। यही उनके भाजपा से निष्कासन का कारण बनी। भाजपा ने उनसे ऐसी रुसवाई दिखाई कि उन्हें चिंतन बैठक में शामिल होने से इंकार ही नहीं किया गया बल्कि फोन के जरिए पार्टी से निष्कासन की जानकारी दी गई।
पार्टी के शीर्ष नेता लालकृष्ण आडवाणी ने भी जिन्ना को सेक्यूलर बताया था और 2005 में वह भी पार्टी के ‘रावण’ बन गए थे। इसके लिए उन्हें पार्टी का अध्यक्ष पद छोड़ना पड़ा था।
आडवाणी के अध्यक्ष पद छोड़ने और जसवंत को निष्कासित करने के पीछे सासे ाड़ा हाथ था संघ का। संघ ने ही ‘जिन्ना विवाद’ के कारण दोनों नेताओं को अर्श से फर्श पर पटकने में अहम भूमिका निभाई थी क्योंकि संघ जिन्ना को धर्मनिरपेक्ष नहीं मानता। वह जिन्ना को विभाजन का जिम्मेदार मानता है।
आश्चर्य की बात है कि न तो आडवाणी ने और न ही जसवंत ने अपनी कही बात के लिए कभी खेद जताया। इसके बावजूद दोनों ने वापसी की। आडवाणी बाद में गत लोकसभा चुनाव में पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार बनने में सफल रहे थे और जसवंत को पार्टी में वापसी के साथ-साथ विदेश नीति, अर्थ नीति और राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर पार्टी का मार्गदर्शक करार दिया गया।
इतना ही नहीं संघ ने भले ही डी-4 (अरुण जेटली, सुषमा स्वराज, अनंत कुमार और वेंकैया नायडू) के लिए अध्यक्ष का रास्ता बंद कर नितिन गडकरी को आगे बढ़ाया हो लेकिन गडकरी भी आडवाणी व डी-4 की छाया से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। जहां एक ओर उनके सारथी अनंत कुमार बने हैं वहीं दूसरी ओर उनके हर फैसले पर आडवाणी और डी-4 की छाप साफ दिख रही। चाहे राम जेठमलानी को राज्यसभा में भेजने का मामला हो या जसवंत की ही वापसी का मामला हो या फिर गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को खुली छुट देने का।
ऐसे में सवाल यह उठता है कि दोनों नेताओं पर जो कार्रवाई हुई थी वह उचित थी या वे अनुचित थे जिन्होंने कार्रवाई की थी। या भाजपा और संघ की जिन्ना पर सोच बदल गई है। या फिर आडवाणी के कद के समक्ष संघ बौना हो गया है। भविष्य में भाजपा व संघ को इन सवालों का जवाब देना ही होगा नहीं तो जिन्ना का भूत उसका यूं ही पीछा नहीं छोड़ेगा।
bakwas4u
Sunday, June 27, 2010
Thursday, June 18, 2009
21 साल की शादी में 18 बच्चे और अब 19वें की तैयारी
इजरायल के शहर रेहोवोत में रहने वाली एक यहूदी महिला की उम्र 40 साल है। यह महिला अपने देश की कई महिलाओं से बिल्कुल अलग है क्योंकि उसकी शादी हुए 21 साल हो चुके हैं और उसके 18 बच्चे हैं। इसके बावजूद इस महिला ने 'हार' नहीं मानी है और अब इस 19वें बच्चे को इस संसार में लाने की तैयारी कर ली है।
इजरायली मीडिया के हवाले से खबर आई है कि अपने 21 साल के शादीशुदा जीवन में 14 साल गर्भवती रहते हुए बिताने वाली इस महिला के 12 लड़के और छह लड़कियां हैं।
सबसे छोटे बच्चे का जन्म बुधवार को हुआ। सबसे छोटे बच्चे के जन्म से एक सप्ताह पहले इस दंपति के सबसे बड़े बेटे ने अपना 21वां जन्मदिन मनाया था।
महिला का मानना है कि उसे बच्चे बेहद पसंद हैं क्योंकि बच्चों के आने के साथ उसे अपार खुशी मिलती है। महिला ने कहा, "मैं अपने 18वें बच्चे के जन्म पर भी उतनी ही खुश हुई, जितनी खुशी मुझे पहले बच्चे के जन्म पर मिली थी। बच्चे मेरी जिंदगी के रोमांच को बनाए रखे हुए हैं।"
महिला ने बताया कि वह पिछले 21 साल से लगातार रेहोवोत शहर के कापलान स्थित अस्पताल में बच्चे के जन्म के लिए जाती है, लिहाजा अब वह ऐसा महसूस करने लगी है कि वह खुद भी उस अस्पताल की कर्मचारी है।
इजरायली मीडिया के हवाले से खबर आई है कि अपने 21 साल के शादीशुदा जीवन में 14 साल गर्भवती रहते हुए बिताने वाली इस महिला के 12 लड़के और छह लड़कियां हैं।
सबसे छोटे बच्चे का जन्म बुधवार को हुआ। सबसे छोटे बच्चे के जन्म से एक सप्ताह पहले इस दंपति के सबसे बड़े बेटे ने अपना 21वां जन्मदिन मनाया था।
महिला का मानना है कि उसे बच्चे बेहद पसंद हैं क्योंकि बच्चों के आने के साथ उसे अपार खुशी मिलती है। महिला ने कहा, "मैं अपने 18वें बच्चे के जन्म पर भी उतनी ही खुश हुई, जितनी खुशी मुझे पहले बच्चे के जन्म पर मिली थी। बच्चे मेरी जिंदगी के रोमांच को बनाए रखे हुए हैं।"
महिला ने बताया कि वह पिछले 21 साल से लगातार रेहोवोत शहर के कापलान स्थित अस्पताल में बच्चे के जन्म के लिए जाती है, लिहाजा अब वह ऐसा महसूस करने लगी है कि वह खुद भी उस अस्पताल की कर्मचारी है।
Monday, January 26, 2009
Subscribe to:
Posts (Atom)